प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ यदि पाकिस्तान लौटते हैं, तो उन्हें ‘निश्चित रूप से’ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गिलानी ने दावोस में ग्लोबल इकोनोमिक फोरम की बैठक से इतर बताया, ‘दरअसल उनके खिलाफ हत्या के आरोप हैं और कुछ आरोप तो बेहद गंभीर हैं तथा सुप्रीम कोर्ट पहले ही उनके खिलाफ फैसला सुना चुका है.’
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से जब वह लौटेंगे तो उन्हें आरोपों का सामना करना पड़ेगा और निश्चित रूप से उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’
68 वर्षीय मुशर्रफ की 27 से 30 जनवरी के बीच स्वदेश लौटने तथा वर्ष 2013 तक होने वाले संसदीय चुनाव में भाग लेने की योजना थी लेकिन बाद में उन्होंने सरकार की घोषणा के बाद अपनी वापसी की योजना को टाल दिया.