scorecardresearch
 

मिस्र राष्ट्रपति चुनाव के मुरसी बने विजेता

मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मोहम्मद मुरसी ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में जीत दर्ज की है. उन्होंने हुस्नी मुबारक के शासनकाल में प्रधानमंत्री रहे अहमद शफीक को पराजित किया.

Advertisement
X

Advertisement

मुस्लिम ब्रदरहुड के उम्मीदवार मोहम्मद मुरसी ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में जीत दर्ज की है. उन्होंने हुस्नी मुबारक के शासनकाल में प्रधानमंत्री रहे अहमद शफीक को पराजित किया.

यहां के चुनाव अयोग के प्रमुख फारूक सुल्तान ने एलान किया कि मुरसी ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में जीत हासिल की है. आयोग के मुताबिक 60 साल के मुरसी को 51.73 फीसदी मत हासिल हुए. इस तरह से मुरसी के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया.

सुल्तान ने कहा कि आयोग के पास करीब 466 शिकायतें उम्मीदवारों की ओर से आई हैं, लेकिन नतीजा यही रहेगा. नतीजे के एलान होते ही मुस्लिम ब्रदरहुड के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल छा गया. काहिरा के ऐतिहासिक तहरीर चौक पर मुरसी समर्थक खुशी से झूमते नजर आए. परिणाम का एलान के बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर आज कुछ स्कूलों और दुकानों को वक्त से पहले बंद कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement