scorecardresearch
 

मेरे पिता देवगौड़ा को भी खरीदना चाहते थे रक्षा दलाल: एचडी कुमारस्‍वामी

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक बड़ा खुलासा किया है. कुमारस्वामी ने दावा किया कि जब उनके पिता पीएम थे, तो डिफेंस डील के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी.

Advertisement
X
एचडी कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक बड़ा खुलासा किया है. कुमारस्वामी ने दावा किया कि जब उनके पिता पीएम थे, तो डिफेंस डील के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी.

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा कि रक्षा सौदों में घूसखोरी की परंपरा काफी पुरानी है और जनरल वीके सिंह जो कह रहे हैं, वो बिल्कुल सही है. कुमारस्वामी के मुताबिक एक मध्यस्थ ने यह पेशकश उनसे की थी. मध्‍यस्‍थ ने कहा था कि अपने पिता से वे डिफेंस डील पास कराएं. हालांकि कुमारस्वामी ने उस मध्यस्थ का नाम नहीं बताया.

उन्होंने बैंगलोर में संवाददाताओं से कहा, ‘एक रक्षा सौदे को लेकर बिचौलिया ने रिश्वत की पेशकश के साथ मुझसे और मेरे पिता से संपर्क साधा था. यह तब हुआ, था जब 1996 में मेरे पिता प्रधानमंत्री थे.’ हालांकि, कुमारस्वामी ने अपने दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया है.

जब उनसे पूछा गया कि आखिर 16 साल बाद वह क्यों इस बारे में खुलासा कर रहे हैं, इस पर कुमारास्वामी ने कहा कि सेनाध्यक्ष के खुलासे ने उन्हें ऐसा करने को प्रेरित किया है.

Advertisement
Advertisement