बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि 2012 उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है. इस वर्ष जॉन की पांच फिल्में प्रदर्शित होंगी. इसके अलावा जॉन के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' भी इस महीने प्रदर्शित होने को तैयार है. जॉन ने साक्षात्कार में कहा, "सभी का समय आता है. मैं सोचता हूं कि मेरा समय आ गया है. शायद इस वर्ष के अंत तक."
उधर छह अप्रैल को जॉन की 'हाउसफुल 2' सिनेमा हाल में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है. इसके अलावा वह 'रेस 2', 'आई मी और मैं', 'शूट आउट एट वडाला' और 'दोस्ताना 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'फोर्स' और 'देसी ब्यॉज' के औसत प्रदर्शन के बाद उन्हें उम्मीद है कि 'हाउसफुल 2' बॉक्स ऑफिस पर तीसरी बार भाग्यशाली साबित होगी.
उन्होंने कहा, "मैं निशिकांत कामथ का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे करियर में बदलाव लाया. 'फोर्स' ने मेरे लिए काफी कुछ बदल दिया है. मैं 'हाउसफुल 2' को लेकर काफी आशान्वित हूं."
साजिद खान निर्देशित 'हाउसफुल 2' में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, श्रेयस तलपड़े, रीतेश देशमुख, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, बोमन ईरानी, जैक्लीन फर्नाडीस, जरीन खान, असीन, शहजान पद्मसी और रणधीर कपूर हैं.