scorecardresearch
 

10 साल बाद बेटे से मिलीं सू की । रिहा हुई सू

लगातार सात साल से अधिक समय तक नजरबंदी में रहने के बाद करीब दस दिन पहले रिहा हुईं म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की का आज अपने छोटे बेटे से मिलन हुआ.

Advertisement
X

Advertisement

लगातार सात साल से अधिक समय तक नजरबंदी में रहने के बाद करीब दस दिन पहले रिहा हुईं म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की का आज अपने छोटे बेटे से मिलन हुआ.

सैन्य सरकार जुंटा की नजरबंदी से रिहा हुईं सू की की अपने बेटे किम एरिस से लगभग दस साल के लंबे इंतजार के बाद मुलाकात हुई .

ब्रिटेन में रहने वाले किम एरिस (33) बैंकाक से विमान के जरिये यांगून हवाई अड्डे पहुंचे जहां उनकी मां सू की बेसब्री से उनका इंतजार कर रही थीं.

इस मौके पर सू की ने कहा, ‘मैं बहुत ही प्रसन्न और खुश हूं.’ अपनी मां को बधाई देने के बाद एरिस ने तुरंत अपनी कमीज उतार कर अपनी बांह पर बने उनकी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के लोगो को दिखाया.

Advertisement

एरिस अपनी मां की रिहाई को लेकर बहुत पहले ही थाईलैंड पहुंच गये थे लेकिन सैनिक तानाशाहों की ओर से वीजा न दिये जाने के कारण उन्हें यांगून पहुंचने में देरी हुई.

पिछले 21 साल से नजरबंदी के दौरान सू की को किसी भी संचार साधन के उपयोग की इजाजत नहीं थी. लगभग एक दशक से वह अपने बेटों एलेक्जेंडर और एरिस से नहीं मिल पायी थीं.

Advertisement
Advertisement