बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बेटे अश्विन और उनके दोस्त को सोमवार को कथित रूप से बांद्रा में रेस्तरां के स्टाफ और बाद में पुलिसकर्मी को पीटने के लिये गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि रेस्तरां के स्टाफ ने उन्हें बिल का भुगतान कर बार छोड़ने के लिये कहा जिसके बाद यह घटना हुई.
अश्विन (40) और उनके दोस्त अवि कृष्णामूर्ति (35) ने रात बांद्रा पुलिस स्टेशन की जेल में बितायी. जिसके बाद उन्हें स्थानीय कोर्ट मे पेश किया गया, जिसने मंगलवार को उन्हें जमानत दी.
पुलिस के अनुसार अश्विन सोमवार की रात को एस्कोबार गये थे और वहां ड्रिंक्स ले रहे थे. अश्विन ने स्टाफ से और शराब लाने को कहा जिससे उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि उनकी समय सीमा रात डेढ़ बजे तक ही थी. गुस्से में अश्विन और उनके दोस्त ने बैरे से लड़ना शुरू कर दिया और आर्डर नहीं मिलने तक बिल भुगतान करने से इंकार कर दिया जो करीब 30,000 रूपये तक था.
>डीसीपी प्रताप दिगांकर ने कहा, ‘जब स्टाफ ने मना कर दिया तो दोनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. बार स्टाफ ने पुलिस को बुलाया, जब उनसे बिल का भुगतान करके बार छोड़ने के लिये कहा गया तो गुस्से में दोनों ने हमारे एक कांस्टेबल को भी घूसा जड़ दिया.’
दिगांकर ने कहा, ‘इन दोनों को हिरासत में ले लिया गया और आईपीसी की धारा के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया.’
सूत्रों के अनुसार बार स्टाफ और पुलिसकर्मी से अभद्रता से बात करने के बाद अश्विन ने कहा कि वह काफी प्रभावशाली परिवार से हैं.
जब आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक श्रीनिवासन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘आप मुझसे क्या कहलवाना चाहते हैं.’ और फोन काट दिया.