scorecardresearch
 

शनि के भीषण तूफान की मिली अभूतपूर्व जानकारी

वैज्ञानिकों को पहली बार शनि के भीषण तूफान की अभूतपूर्व जानकारी हाथ लगी है जो पृथ्वी पर आने वाले तूफानों के मुकाबले 10,000 गुना ज्यादा शक्तिशाली हैं. तूफान से उस ग्रह पर गहरा सफेद धब्बा हो गया है जो कि धरती से दिख रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

वैज्ञानिकों को पहली बार शनि के भीषण तूफान की अभूतपूर्व जानकारी हाथ लगी है जो पृथ्वी पर आने वाले तूफानों के मुकाबले 10,000 गुना ज्यादा शक्तिशाली हैं. तूफान से उस ग्रह पर गहरा सफेद धब्बा हो गया है जो कि धरती से दिख रहा है.

डेली टेलीग्राफ की खबर में बताया गया कि जो ‘गहरे सफेद धब्बे’ नजर आये हैं वे आमतौर पर आने वाले तूफानों से बने धब्बों से दस गुना बड़े हैं और 29.5 सालों में एक बार बनते हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, तूफान का अक्षांश 6,200 मील और देशांतर 10,500 मील है जिसका अर्थ यह हुआ कि आधी पृथ्वी पर यह तूफान फैल गया होता.

नेचर जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि कासिनी अंतरिक्षयान और टेलीस्कोपों की सहायता से मिली तस्वीरों से मालूम चला कि ये तूफान इतने भीषण हैं कि एक सेकेंड में दस दस बार बिजलियां चमक रही हैं.

Advertisement

वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिसंबर को यह तूफान शुरू हुआ जब कासिनी शांत शनि ग्रह के चक्कर लगा रहा था. धरती पर भी वैज्ञानिकों का एक नेटवर्क तूफान की शुरूआत पर निगरानी रखे था. 1876 के बाद पहली बार ऐसा तूफान दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement