एनसीपी और यूपीए के बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ती जा रही हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मनमोहन कैबिनेट से हट सकती है एनसीपी लेकिन मौजूदा यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देने का एनसीपी विचार कर रही है.
इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को फोन कर डिनर पर आने का न्योता दिया. शरद पवार ने इस बीच आज प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उन्हें देश का 13वां राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. यूपीए के साथ रिश्तों को लेकर एनसीपी आज एक बैठक कर रही है.