scorecardresearch
 

एनसीपी की अहम बैठक, कांग्रेस पर निशाना

एनसीपी नेता प्रफुल्‍ल पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बेवजह विवाद फैला रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि एनसीपी यूपीए की सबसे जिम्‍मेदार सदस्‍य है और रहेगी. पटेल ने कहा कि हम गठबंधन में बने हुए हैं और बने रहेंगे.

Advertisement
X

एनसीपी नेता प्रफुल्‍ल पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बेवजह विवाद फैला रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि एनसीपी यूपीए की सबसे जिम्‍मेदार सदस्‍य है और रहेगी. पटेल ने कहा कि हम गठबंधन में बने हुए हैं और बने रहेंगे.

Advertisement

सोनिया गांधी से मिलने के बाद शरद पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के बाद प्रफुल्‍ल पटेल ने मीडिया से कहा कि कुछ मुद्दे हैं जिसके विषय में पहले भी चर्चा होते रही है. उन्‍होंने कहा कि त्‍यागपत्र की खबरें गलत है. यह सब मीडिया में फैलाई जा रही अफवाहें हैं.

पटेल ने कहा कि राष्‍ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के कारण एनसीपी अपनी बात को पीएम के सामने नहीं रख रही थी. गुरुवार शाम के बाद पार्टी ने अपनी बात गठबंधन प्रमुख के सामने रखी है. इस क्रम में शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात भी की. उन्‍होंने बताया कि शरद पवार पहले भी पीएम के सामने अपनी बात रख चुके हैं.

प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता मीडिया में गलत खबर दे रहे हैं. इस्‍तीफे और पार्टी की नाराजगी की खबरों को दरकिनार करते हुए प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कि यह महज अफवाह है. पार्टी की कुछ मुद्दों पर नाराजगी है जिस पर बात चल रही है. पटेल ने कहा कि सोमवार को फिर एनसीपी की बैठक होगी.

Advertisement
Advertisement