लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार ये साबित हो गया है कि रोहित शेखर नाम के शख्स के पिता और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन डी तिवारी ही हैं. इस फैसले के बाद रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे यह सुनकर कि मैं एनडी तिवारी का नाजायज बेटा हूं, बहुत दुख होता है. रोहित ने कहा कि मैं नाजायज बेटा नहीं, बल्कि एनडी तिवारी मेरे नाजायज पिता हैं.
रोहित ने कहा कि एनडी तिवारी ने अपने डीएनए टेस्ट रोकने और उसके बाद टेस्ट रिपोर्ट रोकने के लिए खूब कानूनी दांवपेंच आजमाए लेकिन उनका हर पैंतरा नाकाम साबित हुआ. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने एन डी तिवारी की वह अपील खारिज कर दी जिसमें उन्होंने पितृत्व विवाद में अपनी डीएनए जांच रिपोर्ट गोपनीय रखने की मांग की थी.