एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. एनडीए ने उपराष्ट्रपति के लिए जसवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा करते हुए पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने यह बताया एनडीए ने सर्वसम्मति से जसवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा से पूर्व पार्टी को सूचित किया था. लेकिन साथ ही आडवाणी ने कहा कि एनडीए हामिद अंसारी को वाकओवर नहीं देना चाहती इसलिए अपना कैंडिडेट खड़ा कर रही है. आडवाणी ने कहा कि NDA ने यह फैसला लिया है क्योंकि हामिद अंसारी ने लोकपाल विधेयक के समय बिना उचित कारण राज्यसभा को लगातार स्थगित रखा.
गौरतलब है कि सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने दो दिन पहले ही वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी. बीते शनिवार को बीजेपी ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का फैसला किया था और इसके लिए एनडीए में अपने सहयोगियों से बात करके जसवंत सिंह की उम्मीदवारी तय की गई.
चर्चा इस बात कि भी थी कि एनडीए में बीजेपी के बाद दूसरा सबसे बड़ा घटक जनता दल (यूनाइटेड) हामिद अंसारी का समर्थन कर सकता है लेकिन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा के समय शरद यादव एनडीए नेताओं के साथ नजर आए. इसके अलावा शिवसेना के संजय राउत भी बैठक में शामिल थे.
सूत्रों के मुताबिक सहयोगी दल जद (यू) को लुभाने की कोशिश में राजग संयोजक शरद यादव को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर भी विचार किया गया लेकिन शरद यादव ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया.
उपराष्ट्रपति का चुनाव 7 अगस्त को होगा.