बहुजन समाजपार्टी, सामजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी को भ्रष्ट बताते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि पांच सालों में बसपा ने उत्तर प्रदेश को लूटने के सिवाये कुछ नही किया.
शुक्रवार को जेपी पैलेस होटलों में शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चार फरवरी से शुरु हो रहे है. इसके लिए सारी पार्टियां तैयार हो गई है. उन्होंने कहा कि 10 तारीख को लखनउ में बैठक कर उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर जनतादल यूनाइटेड अपना प्रत्याशी घोषित करेगी.
केंद्र सरकार को आडे हाथों लेते हुए यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के जितने भी मंत्री है, उनका सारा काला धन विदेश में जमा है. भारतीयों पर अभी तक सबसे ज्यादा राज करने के साथ हमें अभी तक लूटने के सिवाये कांग्रेस ने कुछ नही किया. देश में दिन प्रतिदिन बढती मंहगाई का कारण कांग्रेस सरकार है. केंद्र में बैठी कांग्रेस देश को लूट रही है और उत्तर प्रदेश में बैठी मायावती सरकार प्रदेश को लूट रही है.