राष्ट्रपति चुनाव में पूरी तरह विभाजित विपक्षी राजग उपराष्ट्रपति चुनाव में एकता की तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है और 2014 के आम चुनाव को ध्यान में रखकर गैर कांग्रेसी दलों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है.
राजग सूत्रों ने बताया कि वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा से संपर्क किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी की मां ने कुछ दिनों पहले अपनी राजधानी यात्रा के दौरान राजग संयोजक शरद यादव से मुलाकात की थी.
राष्ट्रपति के चुनाव में राजग के सबसे प्रमुख घटक जदयू ने संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया है. इसके अलावा एक अन्य घटक शिवसेना ने भी यही रास्ता अपनाया जबकि भाजपा और अकाली दल पी ए संगमा का समर्थन कर रही है. हालांकि उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग ने सर्वसम्मति से जसवंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
राजग के एक नेता ने कहा कि राजग प्रमुख विपक्षी गठबंधन है और ग्यारह राज्यों में उसकी सरकारें हैं. अगर जनता आज की सरकार से नाराज है तो उसे एक विकल्प दिखाई देना चाहिए.’
इसबीच राजग के संयोजक और जदयू के नेता शरद यादव ने भारत में गिरते निवेश माहौल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की चिंता पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया के लिए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा लेकिन साथ ही इस मुद्दे पर केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली की टिप्पणी का स्वागत किया.
मोइली का कहना था कि कुछ अंतरराष्ट्रीय लॉबियां ऐसी कहानियां फैला रही हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति को देश की मजबूत आर्थिक बुनियादों की उचित जानकारी नहीं दी गयी.