scorecardresearch
 

एनआरएचएम घोटाले में 3 और गिरफ्तार

सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक अभय कुमार, पूर्व महानिदेशक (परिवार कल्याण) एसपी राम और एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सीबीआई
सीबीआई

Advertisement

सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक अभय कुमार, पूर्व महानिदेशक (परिवार कल्याण) एसपी राम और एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के पूर्व महाप्रबंधक अभय कुमार बाजपेई को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया, जबकि परिवार कल्याण महानिदेशक एस पी राम और व्यापारी सौरभ जैन को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया.

एजेंसी ने कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में चार जनवरी को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के आवास सहित लगभग 60 ठिकानों पर छापे मारे थे. इनके बाद उपरोक्त तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

एजेंसी ने गत दो जनवरी को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कुछ अधिकारियों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए थे. इनमें एक कुशवाहा के खिलाफ था. उनपर उत्तर प्रदेश के 72 जिलों में लागू इस केन्द्र द्वारा वित्तपोषित योजना के कार्यान्वयन में करीब 28 करोड़ रूपए के नुकसान का आरोप है. बहुजन समाज पार्टी के ओबीसी नेता कुशवाहा को करोड़ों रूपए के घोटालों में शामिल होने के आरोपों के बाद मायावती ने मंत्रिमंडल से निकाल दिया था.

Advertisement

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2005-2006 से आज तक उत्तर प्रदेश को 10,000 करोड़ रूपए की राशि आवंटित की है. एजेंसी ने इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश जल बोर्ड के पूर्व महाप्रबंधक पी के जैन को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. दो जनवरी को जैन के खिलाफ एजेंसी ने एक मामला दर्ज किया, जिसमें उनपर 134 जिला अस्पतालों के सुधार कार्य में 5.46 करोड़ रूपए के नुकसान का आरोप था.

इस मामले में एजेंसी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश जल बोर्ड की इकाई कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विस को 134 जिला अस्पतालों के सुधार के लिए 13.4 करोड़ रूपए दिए गए. ऐसा आरोप है कि जाली दस्तावेज के आधार पर यह काम गाजियाबाद की एक फर्म को आगे दे दिया गया. सीबीआई का कहना है कि अस्पताल में जो सामग्री इस्तेमाल की गई वह घटिया दर्जे की थी, जिससे खजाने को करीब 5.46 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ. एजेंसी का दावा है कि गुरुवार को जैन के आवास पर छापे के दौरान एक करोड़ दस लाख रूपए नकद और तीन किलोग्राम सोना जब्त किया गया.

 

Advertisement
Advertisement