scorecardresearch
 

एनएसजी में अत्याधुनिक हथियारों के साथ नये युग के कमांडो तैयार होंगे

देश की प्रतिष्ठित एनएसजी ने आधुनिक हथियारों से लैस नये युग के कमांडो तैयार करने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू किया है ताकि जमीन, हवा और जल में विशेषकर आतंकवाद निरोधक अभियानों एवं अपहरण विरोधी अभियानों को अंजाम दिया जा सके.

Advertisement
X
एनएसजी कमांडो
एनएसजी कमांडो

देश की प्रतिष्ठित एनएसजी ने आधुनिक हथियारों से लैस नये युग के कमांडो तैयार करने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू किया है ताकि जमीन, हवा और जल में विशेषकर आतंकवाद निरोधक अभियानों एवं अपहरण विरोधी अभियानों को अंजाम दिया जा सके.

 

Advertisement

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

‘ब्लैक कैट्स’ के नाम से मशहूर यह बल 2015..16 तक करीब दो हजार कमांडो तैयार करेगा. वह विपरीत परिस्थितियों में स्वतंत्र रूप से काम करेंगे और डीआरडीओ एवं अन्य प्रमुख संगठनों द्वारा तैयार कृत्रिम खुफिया उपकरणों की मदद से काम करेंगे.

एनएसजी के महानिदेशक आर. के. मेधेकर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड लंबी छलांग लगाने वाला है. हमने आधुनिक कमांडो तैयार करने की योजना बनाई है. पंचवर्षीय योजना शुरू की गई है. इसमें मुख्य रूप से कमांडो पर गौर किया जाएगा. कमांडो काम करने को स्वतंत्र होंगे. वह मानेसर में एनएसजी के स्थापना दिवस पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
मेधेकर ने कहा कि यह ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की गई है कि अभियान के दौरान कमांडो को स्वतंत्र होना चाहिए, उसका हथियार, उसके शरीर के कवच, संचार उपकरण, शरीर में पहने जाने वाले कंप्यूटर. इस संबंध में कुछ चीजों पर परीक्षण चल रहा है और नये युग के कमांडो का पहला जत्था हमें 2015-16 तक मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

एनएसजी प्रमुख ने कहा कि परीक्षण और जांच पूरा हो जाने पर दो बटालियन (दो हजार कमांडो) तैयार होंगे और वे हवा, जमीन और जल में काम करने में सक्षम होंगे.

Advertisement
Advertisement