चुनावी साल में मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस से दूर करने के प्रयास में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी लगे हैं.
अल्पसंख्यक समुदाय को भाजपा की ओर खींचने के लिए मोदी सोशल इंजिनियरिंग आजमा रहे हैं और यहां तक की अपनी भगवा छवि भी कम कर रहे हैं. मोदी प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की एक बैठक गांधीनगर के कर्मचारी प्रशिक्षण कॉलेज में कर रहे हैं.
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में मुस्लिमों को भाजपा की ओर लाने पर विचार किया जाएगा.
भाजपा प्रवक्ता जगदीश भवसार ने कहा, ‘हम अल्पसंख्यक समुदाय को भाजपा के राष्ट्रवाद के आह्वान की ओर लाने की कोशिश करेंगे और उन्हें कांग्रेस की ‘फूट डालो राज करो’ की नीति के बारे में सूचित करेंगे.’