पार्टी के कुछ नेताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी की तारीफ किये जाने पर शर्मिदगी का सामना कर रही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा कि उनका शासन नाजियों के समान है.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘नाजियों ने भी ऑटोभान (जर्मन राजमार्ग) बनाया था लेकिन नाजियों का शासन इनके लिए नहीं जाना जाता है. वह (आस्चविच) यातना शिविरों के लिए जाना जाता है. यह ट्रेबलिंका (संहार शिविर) के लिए जाना जाता है. यहां यहूदियों को बलपूर्वक रखा जाता था.’ तिवारी ने हालांकि कहा कि वह कोई तुलना नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘विविधपूर्ण गुजरात के विपरीत राज्य में भाजपा का शासन अक्षमता और हत्याकांड के दोष को परिभाषित करता है. मैं कोई तुलना नहीं कर रहा हूं लेकिन हां, कुछ सबक हैं जो हमें इतिहास से मिलती है.’