scorecardresearch
 

मोदी का उपवास, सरकार को 6 करोड़ की चपत!

गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला का उपवास शनिवार सुबह से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस ने तो कुछ खास तैयारी नहीं की है लेकिन मोदी के उपवास से सरकार को लगेगी छे करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला का उपवास शनिवार सुबह से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस ने तो कुछ खास तैयारी नहीं की है लेकिन मोदी के उपवास से सरकार को लगेगी 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत.

गुजरात में सियासी उपवास की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. शनिवार को सुबह-सुबह अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय के इसी एयरकंडिशंड हॉल में बैठ जाएंगे. यहां आत्मशुद्धि के लिए मोदी भूखे तो रहेंगे लेकिन इस वीवीआईपी उपवास पर सरकारी खजाने का पैसा पानी की तरह बहाया जाएगा.

लालकृष्‍ण आडवाणी का नरेंद्र मोदी को समर्थन
उपवास के लिए जिस एग्जिबिशन हॉल को लिया गया है उसका रोज का किराया होगा 12 लाख रुपये, यानी तीन दिन के उपवास पर 36 लाख. इसके लिए खास तौर पर बनाए गए स्टेज का रोज का किराया 2 लाख रुपये होगा, यानी तीन दिन में लगेंगे छे लाख रुपये.

Advertisement

मोदी के समर्थकों के बैठने के लिए हॉल में 10 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं, जिसका तीन दिन का किराया होगा दो लाख रुपये. इसके अलावा यहां सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्क्वायड, वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था है. यहां आने वालों के लिए फूड कोर्ट मुहैया कराई जा रही है. यानी कुल 6 करोड़ गुजरातियों में सद्भावना पैदा करने के लिए किए जा रहे इस उपवास में 6 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हो जाएगा.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
गांधी का गुजरात तीन दिन तक मोदी के इस हाईफाई उपवास में डूबा रहेगा. बीजेपी के दिग्गज नेताओं का तांता लगा रहेगा. माना जा रहा है कि इस सियासी जोर आजमाइश में लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, रवि शंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, प्रकाश सिंह बादल, स्मृति इरानी, हेमा मालिनी, राजीव प्रताप रुडी, इस्माइल दरबार शिरकत करेंगे.

उपवास तो कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला भी करेंगे कांग्रेसी नेता खुद को असली सीएम यानी कॉमन मैन बता रहे हैं तो मोदी के उपवास को सियासी ढोंग. इस बीच कांग्रेस मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की दादागीरी भी उछाल रही है.

खबर है कि मोदी के सद्भावना उपवास की कीमत फार्मा एग्जिबिशन को चुकानी पड़ी है जिसने 17 से 19 सितंबर तक के लिए चार महीने पहले ही हॉल बुक करा लिए थे लेकिन मोदी के उपवास के आगे फार्मा कंपनियों की प्रदर्शनी रद्द करनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement