ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान के लिए वर्ष 2005 में शुरू राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की तर्ज पर जल्द ही शहरी क्षेत्रों में भी समर्पित जनस्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की जाएगी. स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया कि विशेष रूप से शहरी गरीबों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) अगले तीन महीने में शुरू किया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि इस संबंध में योजना आयोग की ओर से उठायी गई चिंताओं को शामिल करते हुए व्यय वित्त समिति की संशोधित नोट मंजूरी के लिए भेजी जा रही है. समिति की मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट के पास जाएगा.
सूत्रों ने कहा, 'एनयूएचएम अगले तीन महीनों में शुरू किया जाएगा.' उम्मीद है कि इस कार्यक्रम के तहत 50 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले शहरों और नगरों को शामिल किया जाएगा. इसके तहत करीब 779 शहर आएंगे जिसमें मुम्बई, नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद और अहमदाबाद शामिल होंगे.' स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि योजना आयोग द्वारा एनआरएचएम को शहरी क्षेत्रों में विस्तारित करने की संभावना का सुझाव दिये जाने के बाद मिशन के लिए ईएफसी का संशोधित नोट तैयार कर लिया गया है.
सूत्रों ने कहा, 'लेकिन यह व्यावहारिक नहीं था क्योंकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की स्वास्थ्य वितरण मांगें अलग-अलग हैं. इसलिए हम मंजूरी के लिए नई टिप्पणी तैयार कर रहे हैं. यह योजना आयोग की चिंताओं को दूर करता है.'