अन्ना हजारे द्वारा 12 दिन बाद रविवार सुबह अनशन तोड़े जाने के बाद उनके समर्थकों ने बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर इंडिया गेट पर जश्न मनाया.
'यह संघर्ष की शुरुआत, मशाल जलाए रखना है' | फोटो
अन्ना हजारे ने जब अप्रैल में पांच दिन का अनशन किया था, तब से अब तक अनशन में तिरंगा खास तौर पर छाया रहा है. यही तिरंगा शाम छह बजे से इंडिया गेट पर भी लहराने लगा, जिसे हजारे के सैंकड़ों समर्थक हाथ में थामे हुए थे.
अन्ना हजारे ने तोड़ा अनशन...| विशेष कवरेज
लोकपाल के विषय पर उठाये अपने मुद्दों पर संसद में प्रस्ताव पारित किये जाने के बाद अन्ना हजारे ने रविवार सुबह 290 घंटे बाद अपना अनशन तोड़ा. रामलीला मैदान पर ही अन्ना हजारे पक्ष ने ऐलान कर दिया था कि शाम को इस जीत का जश्न मनाया जायेगा.
जनसंसद की जीत का जश्न | मैं भी अन्ना...
इंडिया गेट पर तय समय से काफी पहले ही लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके चलते इंडिया के आस-पास के मार्गों पर यातायात की रफ्तार धीमी हो गई. इंडिया गेट पर लोगों ने अन्ना हजारे जिंदाबाद और भ्रष्टाचार मुर्दाबाद के नारे लगाये.
अन्ना का साथ देने पहुंचे आमिर | LIVE TV
आसमान में भी ‘मैं अन्ना हूं’ लिखी तिरंगी पतंगे दिखाई दीं. लोग पूरे उत्सवी माहौल में नजर आये और अपने साथ ढोल नगाड़े लेकर आये. कुछ लोगों ने बकायदा बैंड भी किराये पर लिया और उस पर देशभक्ति के गाने बजवाये.
इस जश्न में आकषर्ण का केंद्र दक्षिण दिल्ली का एक बैंड रहा, जिसके सदस्यों ने काफी देर तक अपने साजों पर धुने छेड़ी. छह बजते-बजते इंडिया गेट के चारों ओर का परिसर लोगों से खचाखच भर गया.
तिहाड़ जेल के बाहर दो दिन और रामलीला मैदान पर बाद के 10 दिन के दौरान जुटी भीड़ की तरह इंडिया गेट पर भी हर कोई उमड़ आया है. यहां भी युवा और बच्चों की तादाद बहुत ज्यादा रही. लोग ‘मैं अन्ना हूं’ टोपिया पहने देखे गये.
सूरज ढलते ही लोगों ने अमर जवान ज्योति के नजदीक मोमबत्तियां भी जलाईं. अन्ना हजारे की कोर कमेटी के सदस्य और अस्मिता थियेटर के प्रमुख अरविंद गौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि यह लोकतंत्र के जीत का जश्न है. गौड ने कहा कि सभी लोग जीत का जश्न मनाने में जुटे हुए हैं. यह जीत हजारे की तो है ही साथ ही देश की जनता और लोकतंत्र की भी है.
अन्ना हजारे के अनशन के दौरान रामलीला मैदान पर देशभक्ति गीत और महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन गाने वाले नितिन ने भी समर्थकों को कुछ भजन सुनाये. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने विशेष इंतजाम किये थे. इंडिया गेट परिसर पर निगरानी टावर बनाये गये थे और त्वरित कार्यबल के जवान भी तैनात किये गये थे.