scorecardresearch
 

झिना हिकाका क्यों दें इस्तीफाः नवीन पटनायक

माओवादियों के कब्जे से विधायक झिना हिकाका की रिहाई के चार दिन बाद ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें इत्मीनान से रहने को कहा और सवाल किया कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल के इस विधायक को क्यों इस्तीफा देना चाहिए.

Advertisement
X
नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

माओवादियों के कब्जे से विधायक झिना हिकाका की रिहाई के चार दिन बाद ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें ‘इत्मीनान’ से रहने को कहा और सवाल किया कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल के इस विधायक को क्यों इस्तीफा देना चाहिए.

Advertisement

नवीन निवास में पटनायक के साथ 90 मिनट लंबी चली मुलाकात के बाद हिकाका ने बताया, ‘बीजद अध्यक्ष ने मुझसे कहा कि आप अवसादग्रस्त दिख रहे हैं और मुझे मेरे परिवार और मित्रों के साथ इत्मीनान से रहने और किसी भी चिंता से मुक्त रहने को कहा.’

जब संवाददाताओं ने पटनायक से पूछा कि माओवादियों की मांग के अनुसार क्या हिकाका को इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित किसी भी व्यक्ति को दबाव में क्यों इस्तीफा देना चाहिए. मैं उसमें कतई भी विश्वास नहीं करता.’

माओवादियों ने हिकाका को 33 दिनों तक बंधक रखने के बाद सुरक्षित रिहा करने से पहले प्रजा अदालत में उनकी जमकर खिंचाई की थी और उनसे 15 दिनों के अंदर इस्तीफा देना को कहा था.

माओवादियों ने दावा किया है कि विधायक ने उन्हें इस संबंध में लिखित आश्वासन दिया है और यह भी कहा है कि वह बीजद छोड़ देंगे.

Advertisement
Advertisement