scorecardresearch
 

गीतिका के नेवी कैप्‍टन से भी थे करीबी रिश्‍ते!

एमडीएलआर एयर लाइंस की पूर्व एयर होस्‍टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में अब एक और मोड़ सामने आया है. पुलिस इस मामले में एक खश्‍स की तलाश कर रही है जिसके गीतिका से करीबी संबंध थे.

Advertisement
X
गीतिका शर्मा
गीतिका शर्मा

Advertisement

एमडीएलआर एयर लाइंस की पूर्व एयर होस्‍टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में अब एक और मोड़ सामने आया है. पुलिस इस मामले में एक खश्‍स की तलाश कर रही है जिसके गीतिका से करीबी संबंध थे.

जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उसकी कर्मचारी अरुणा चड्ढा से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि गीतिका के नेवी कैप्‍टन वरुण से भी काफी गहरे संबंध थे. पुलिस ने अब वरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बारे में सोचा है. पुलिस का मानना है कि कांडा की परेशान होकर खुदकुशी करने से पहले गीतिका वरुण से मिली थी.

पुलिस का यह भी मानना है कि गीतिका ने वरुण को कांडा की हरकतों के बारे में बताया था. पुलिस वरुण के ई-मेल अकाउंट के बारे में पता लगा चुकी है और अब उनकी जांच की जा रही है.

Advertisement

उधर, पुलिस सिरसा में मसाज सेंटर चलाने वाली एक महिला से भी पूछताछ करने की सोच रही है. बताया जाता है कि यह महिला कांडा के साथ बिजनेस में साझेदार थी. गोपाल कांडा गीतिका सुसाइड केस में मुख्‍य आरोपी है और दिल्‍ली जेल में बंद हैं. शनिवार को दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट ने कांडा की रिमांड तीन दिनों के लिये बढ़ा दी है.

Advertisement
Advertisement