नेपाल के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को विमान हादसे में 13 भारतीयों समेत 15 लोगों की मौत हो गई. विमान में 21 लोग को सवार थे. मृतकों में विमान के चालक एवं सह चालक भी शामिल है. करीब सात माह पहले नेपाल में एक विमान हादसे में 10 भारतीयों की मौत हो गई थी.
16 भारतीयों एवं दो डेनमार्क के नागरिकों को लेकर जा रहा अग्नि एयर का विमान जोमसोम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना सुबह 9.45 बजे हुई. इस विमान में चालक दल की तीन सदस्य भी थे.
हादसे में बचने वाले छह व्यक्तियों में से दो बच्चे, एक भारतीय, दो विदेशी और एक एयर होस्टेस शामिल हैं, जिन्हें पोखरा पहुंचा दिया गया है. इन सभी की हालत नाजुक है.
नेपाली सेना के प्रवक्ता रमेंद्र छेत्री के हवाले से बताया गया है कि नेपाली सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर शवों को राजधानी लाने के लिए दुर्घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं. ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सहायक प्रबंधक योगेंद्र कंवर ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब तकनीकी गड़बड़ी पता चलने के बाद विमान पोखरा लौट रहा था. विमान पोखरा हवाई अड्डे से सुबह 9.30 बजे उड़ान भरने के 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
अग्नि एयर के विपणन निदेशक प्रमोद पांडेय ने बताया कि विमान में 16 भारतीय सवार थे और छह लोग जिदा बच गए हैं.
पुलिस उपमहानिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि विमान सेना की बैरकों के पीछे दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना राहत कार्यो में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि हादसा सेना की बैरकों के समीप होने की वजह से राहत कार्य फौरन शुरू हो सका.
मस्तांग के मुख्य जिला अधिकारी लक्ष्मीराज शर्मा ने बताया कि 15 शव बरामद किए जा चुके हैं जिनमें चालक प्रभुशरण पाठक और सहचालक जे डी महाजन का शव भी है. प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने 15 लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.