scorecardresearch
 

साइप्रस में ‘आतंकवाद’ को लेकर ईरान पर बरसे नेतन्याहू

साइप्रस पुलिस द्वारा देश में इजरायली हितों के खिलाफ कथित तौर पर हमले की योजना बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ‘ईरानी आतंकवाद’ पर जमकर बरसे.

Advertisement
X
बेंजामिन नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू

साइप्रस पुलिस द्वारा देश में इजरायली हितों के खिलाफ कथित तौर पर हमले की योजना बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ‘ईरानी आतंकवाद’ पर जमकर बरसे.

Advertisement

कार्यालय से जारी एक बयान में नेतन्याहू ने कहा, ‘ईरानी आतंकवाद की कोई सीमा नहीं है. ईरान ने बैंकाक, तिबलिस, नई दिल्ली और अफ्रीका में अपने लोगों को हमले के लिए भेजा. अब साइप्रस में हमले की उसकी योजना उजागर हो गयी है.’

उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को विश्व में आतंक के सबसे बड़े निर्यातक के खिलाफ संघर्ष की आवश्यकता है.’

साइप्रस मीडिया के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने देश में इजरायली हितों के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बना रहे एक युवा लेबनानी व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उसके पास स्वीडिश पासपोर्ट था.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि यह एक ‘संवेदनशील राजनीतिक मामला है’ इसलिए वह खबरों की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न इसे खारिज करते हैं.

ऑनलाइन न्यूज बेबसाइट ‘सिग्मालाइव’ ने कहा है कि विदेशी खुफिया सेवा से एक व्यक्ति के पर्यटक के तौर पर साइप्रस आने की सूचना मिली. इस व्यक्ति को पिछले सप्ताह एक होटल से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Advertisement