अमेरिका के न्यूजर्सी की एक सुपर मार्केट में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने वहां के कर्मचारियों पर गोलीबारी कर दी और बाद में खुद को गोली मार ली. इस घटना में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं.
यह बंदूकधारी यहां का असंतुष्ट कर्मचारी जान पड़ता है. वह स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजे ओल्ड ब्रिज इलाके के पाथमार्क ग्रोसरी स्टोर में दाखिल हुआ और गोलीबारी शुरू कर दी। उसने दो लोगों को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली.
स्थानीय मीडिया के अनुसार ओल ब्रिज के मेयर ओवेन हेनरी ने बताया कि किसी मेयर के लिए यह सबसे दुखद फोन कॉल था् आप इन चीजों के लिए तैयार रह सकते हैं, लेकिन इन्हें रोक नहीं सकते. पुलिस ने पार्थमार्क के कई कर्मवारियों को स्टोर से बाहर निकाला. ओल्ड ब्रिज न्यू जर्सी का उपनगरीय इलाका है और न्यूयॉर्क से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है.
पाथमार्क सुपर मार्केट के अंदर पुलिस ने भी गोलीबारी की. गोलीबारी करने वाले के मकसद के बारे में अभी कुछ पता नहीं है.
इस घटना के समय कई कर्मचारी स्टोर के भीतर थे. वे सभी रोज की तरह इसे खोलने की तैयारी कर रहे थे. स्टोर आमतौर पर सुबह छह बजे खुलता है. अधिकारियों का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है और इस स्टोर से कुछ दूरी पर आपात राहत बल के लोग खड़े हैं. खबर है कि यह हमलावर शरीर पर बख्तर पहने हुए था. इसकी उम्र 20 साल से अधिक बताई गई है.
फिलहाल यह पता नहीं चला है कि पुलिस की कार्रवाई से पहले कितने लोगों को गोली मारी गई, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने दो कर्मवारियों की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली. पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और कई लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
शुक्रवार की यह घटना न्यूयार्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के बाहर हुई गोलीबारी के एक सप्ताह के बाद हुई है. न्यूयार्क के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के बाहर गोलीबारी करने वाले शख्स एक कपड़ा कंपनी में नौकरी से निकाला गया था.
अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से अंधाधुंध गोलीबारी की गई घटनाएं सामने आई हैं. टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय के परिसर में 14 अगस्त को अंधाधुंध गोलीबारी में हमलावर समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए थे.
इससे पहले 20 जुलाई को विस्कोंसिन स्थित गुरुद्वारे में गोलीबारी में 12 लोग मारे गए थे एवं 58 अन्य घायल हो गए.