प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एप्पल ने मात्र तीन दिन में आईपैड के नये माडल के 30 लाख इकाई बेच कर एक नया रिकार्ड बनाया है.
कैलीफोर्निया की कंपनी पिछले शुक्रवार को आईपैड के तीसरे संस्करण को पेश की थी. नया संस्करण बेहतर डिस्पले, कैमरा और चौथी पीढ़ी के एलटीई सेल्युलर नेटवर्क जैसे नए फिचरों से लैस है.
कंपनी ने मंगलवार को घोषणा कि वह 30 लाख नया आईपैड बेच चुकी है. साथ ही कंपनी ने कहा कि वह तिमाही 2.65 डालर लाभांश भुगतान के लिए करीब 100 अरब डालर नकदी रखेगी.
निवेशकों के साथ चर्चा के दौरान एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीम कूक ने कहा कि कंपनी के नवीनतम आईपैड के लिए यह एक ‘रिकार्ड सप्ताहांत’ रहा.
शिलेर ने कहा, ‘30 लाख नए आईपैड बेचे गए’ आईपैड के नवीनतम संस्करण फिलहाल ब्रिटेन, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, जापान जैसे देशों में मिल रहा है. कंपनी 23 मार्च को 24 और देशों में आईपैड के नए संस्करण को पेश करेगी.