scorecardresearch
 

..फिर बुरे फंसे डेविड बेकहम

कुछ महीने पहले एक सेक्स वर्कर के साथ रात बिताने के आरापों का खंडन करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम एक बार फिर से नये विवादों में घिर गये हैं.

Advertisement
X

कुछ महीने पहले एक सेक्स वर्कर के साथ रात बिताने के आरापों का खंडन करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम एक बार फिर से नये विवादों में घिर गये हैं और उन पर अधोवस्त्र बेचने वाली एक महिला से संबंध होने का आरोप लगा है.

Advertisement

डेली मेल ऑनलाइन के मुताबिक इस नए सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश अमेरिकी पत्रिका ‘इन टच’ ने किया है. इसी पत्रिका ने इरमा निकी नाम की काल गर्ल के साथ डेविड के अफेयर की खबर प्रकाशित की थी.

इस बार पत्रिका ने खुलासा किया है कि अधोवस्त्र विक्रेता एक अमेरिकी महिला से बेकहम के संबंध हैं.

बेकहम अपने उपर लगे आरोपों को लेकर पत्रिका के खिलाफ अदालत पहुंच गये हैं. उन्होंने आरोपों को ‘पूरी तरह गलत’ बताया.

Advertisement
Advertisement