रूपर्ट मर्डोक की मशहूर कम्पनी न्यूज कॉरपोरेशन दो अलग-अलग कम्पनियों में बंटेंगी. एक कम्पनी अखबार का कारोबार सम्भालेगी, जबकि दूसरी मनोरंजन कारोबार संभालेगी. समाचार पत्र 'डेली मेल' द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने पिछले सप्ताह बंटवारे की योजना के बारे में बताया, जिसके बाद बोर्ड ने एक मत से इसे मंजूरी दे दी.
मंगलवार को न्यूज कॉर्प ने कहा था कि वह अपने कारोबार को दो अलग-अलग कम्पनियों में बांटने पर विचार कर रही है, जिनके शेयरों में अलग-अलग ट्रेडिंग हो सकेगी.