नाइजीरिया के प्लेतो राज्य के गांवों में पिछले तीन दिनों के दौरान हुए नरसंहार में 90 लोगों की हत्या कर दी गई है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक यह हमले बार्किं लदी के स्थानीय प्रशासन वाले इलाके के गैसिक जिले में हुए हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि रविवार तड़के मत्साई गांव में 50 लोगों के शव बरामद हुए हैं.
वहीं 20 लोगों को रविवार दोपहर को शनिवार को किए गए इस सामूहिक नरसंहार की जगह पर पर ही मार दिया गया. मारे गए लोगों में स्टेट हाउस ऑफ असेंबली में उत्तरी प्लेतो का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर ग्येंग फुलानी भी शामिल हैं.
मारे जाने से पहली फुलानी ने शनिवार को सिन्हुआ को बताया था कि शुक्रवार रात को बार्किं लदी इलाके के नौ गांवों में अज्ञात बंदूकधारियों ने घुसकर 20 लोगों की हत्या कर दी है.
इस हमले से बच कर निकले फुलानी के सहयोगी दैन मैनजन ने बताया कि तमाम लोग घायल हुए है और उनका इलाज चल रहा है.
प्लेतो राज्य मुस्लिम बहुल उत्तर और ईसाई बहुल दक्षिण के बीच नाइजीरिया के मध्य भाग में स्थित है और यहां पिछले कई सालों से तनाव बरकरार है.