scorecardresearch
 

आखिर क्‍या सच्‍चाई है निर्मल बाबा की?

रायपुर में निर्मल बाबा के खिलाफ अन्धविश्वाश और ठगी को लेकर जांच शुरू हो गयी है. एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की है कि टीवी पर निर्मल बाबा का विज्ञापन देखने के दौरान जो उपाय और विधियां वो बता रहे थे उस पर उसने अमल किया लेकिन उससे कोई फायदा नही हुआ. यही नहीं इस शक्स ने निर्मल बाबा पर उसकी धार्मिक आस्था पर ठेस लगाने का आरोप भी जड़ा है.

Advertisement
X
निर्मल बाबा
निर्मल बाबा

Advertisement

रायपुर में निर्मल बाबा के खिलाफ अन्धविश्वाश और ठगी को लेकर जांच शुरू हो गयी है. एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की है कि टीवी पर निर्मल बाबा का विज्ञापन देखने के दौरान जो उपाय और विधियां वो बता रहे थे उस पर उसने अमल किया लेकिन उससे कोई फायदा नही हुआ. यही नहीं इस शक्स ने निर्मल बाबा पर उसकी धार्मिक आस्था पर ठेस लगाने का आरोप भी जड़ा है.
देखें निर्मल बाबा से एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्यू का वीडियो

उस व्‍यक्ति ने बताया कि उसने अपने बैग से दस रूपये की नई गड्डियाँ निकालकर घर के लॉकर में रख दी, उस दौरान उसने निर्मल बाबा के द्वारा बताई जा रही सारी बातों का अनुसरण भी किया लेकिन रकम जस की तस रही. ना तो उसमें दुगनी वृद्धि हुई और ना ही चौगुनी, जैसा की बावा दावा कर रहे थे. यही नहीं बाबा के कहने पर उसने अपने घर से शिवलिंग भी निकालकर बाहर रख दिया लेकिन कोई असर नही हुआ.

Advertisement

चमत्कारी निर्मल बाबा के कथित चमत्कार पर काशी के विद्वानों और धर्म गुरुओं ने कहा की इनका चमत्कार जनता को ठगने और छलने बाला चमत्कार है, इन्हें तत्काल जेल में डाल देना चाहिये ताकि भोली भाली जनता को छलने और ठगने से बचाया जा सके.

लखनऊ के दो बच्चों, तान्‍या (कक्षा बारह) और आदित्य (कक्षा दस) का मानना है कि निर्मल बाबा नाम से चर्चित धार्मिक गुरु द्वारा तमाम लुभावने वादों से आम आदमी को ललचाने का काम किया जा रहा है और एक व्यक्ति द्वारा देश के लाखों लोगों को धर्म का भय और झूठी महत्ता दिखा कर उन्हें बेवकूफ बना कर धोखाधड़ी की जा रही है.

इन दोनों बच्चों ने निर्मल बाबा के खिलाफ 417, 419, 420 तथा 508 आईपीसी में मुकदमे के लिए एक प्रार्थनापत्र थाना गोमतीनगर, लखनऊ में स्वयं ले जा कर दिया है. गोमती नगर थाने मे निर्मल बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गयी है. हालांकि अभीतक एफआईआर दर्ज नही की गयी है लेकिन बच्चों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू करने की बात कही है. ये दोनों य़ूपी कैडर के आईपीएस अमिताभ ठाकुर के बच्चे है और इनकी मां नूतन ठाकुर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इनका माना है कि बाबा समाज मे अंधविश्‍वास को बढ़ावा दे रहें हैं, लिहाजा इसपर अंकुश लगना चाहिये.

Advertisement

मध्य प्रदेश के नरसिंगपुर जिले में इन दिनों थर्ड आई निर्मल बाबा का प्रभाव पूरे इलाके में जोरों पर है. लोग धनवान होने और कृपा प्राप्त करने के लिए आतुर है बाबा का कहना है कि पैसा रखने वाले स्थान पर दस रुपये के नये नोट की गड्डी रखना चाहिए, भक्त नये नोटों की तलाश में लग गये है.

दूसरी बात बाबा का कहना है कि जेब में नया पर्स रखा करों और किसी से कहते हैं कि नया बेल्ट लगाया करों और मेरी फोटो पैसा रखने के स्थान पर रखो, तुम धनवान बन जाओगे लेकिन बाबा कहते हैं कि जो तुम्हारे पास पैसा आयेगा उसमें से दस प्रतिषत मेरे एकाउंट में डालना तभी फायदा होगा. अंधे भक्त बाबा के सभी आदेशों का पालन कर रहे है बड़ी तादाद में फोटो बिक रहीं है, लोग नये-नये पर्स और बेल्ट ले रहे है. क्या किसी की फोटो और नये पर्स बेल्ट लगाने से कोइ धनवान हो सकता है.

अध्यात्म गुरु और लाखो भक्तो का आस्था का बिंदु बने निर्मल बाबा आज भले ही गुरु की उपाधि ले लिए है मगर यही निर्मल बाबा की कर्म भूमि झारखंड के गढ़वा जिला से भी जुड़ा हुआ है.

झारखंड के वरिष्ठ राजनेता इंदर सिंह नामधारी वैसे तो निर्मल बाबा के करीबी रिश्तेदार हैं लेकिन उनके कारनामों से जरा भी इत्तेफाक नहीं रखते. एक बातचीत में नामधारी ने साफ कहा कि वे निजी तौर पर कई बार उन्हें जनता की भावनाओं से न खेलने की सलाह दे चुके हैं.

Advertisement

नामधारी ने स्वीकार किया कि निर्मल बाबा उनके सगे साले हैं. उन्होंने यह भी माना कि वे शुरुआती दिनों में निर्मल को अपना करीयर संवारने में खासी मदद कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनके ससुर यानी निर्मल के पिता एस एस नरूला का काफी पहले देहांत हो चुका है और वे बेसहारा हुए निर्मल की मदद करने के लिए उसे अपने पास ले आए थे. निर्मल को कई छोटे-बड़े धंधों में सफलता नहीं मिली तो वह बाबा बन गया.

Advertisement
Advertisement