scorecardresearch
 

निर्मल बाबा के समर्थकों का हंगामा, 4 गिरफ्तार

तमाम आरोपों से घिरे निर्मल बाबा के समर्थकों ने तालकटोरा स्टेडियम में हंगामा किया है. बाबा के समर्थक मीडिया कर्मियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
निर्मल बाबा
निर्मल बाबा

तमाम आरोपों से घिरे निर्मल बाबा के समर्थकों ने तालकटोरा स्टेडियम में हंगामा किया है. बाबा के समर्थक मीडिया कर्मियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इस बीच बाबा ने अपनी सफाई के लिए भक्तों का सहारा लिया. समागम में खुद सफाई दी, और भक्तों से भी गवाही दिलवाई. फिर वो तस्वीरें निर्मल बाबा ने फेसबुक पर डाल दी.

17 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में निर्मल बाबा के समागम में हजारों भक्त जुटे थे. बाबा ने भक्तों के सामने कहा कि जो कुछ भी उनके खिलाफ दिखाया जा रहा है वो षडयंत्र है. निर्मल बाबा ने कहा है कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है.

आरोप ये भी है कि निर्मल बाबा के समागम में फिक्सिंग होती है. यानी पैसों की बदौलत ये तय होता है कि किसे क्या पूछना है. दिल्ली के समागम में निर्मल बाबा ने इस आरोप पर भी सफाई दी.

बाबा ने तो समागम में भक्तों के सामने सफाई दी. भक्त भी बाबा पर लग रहे आरोपों को बकवास बता रहे हैं.

Advertisement

यूं तो बाबा दावा करते हैं कि समागम में शिरकत करने के लिए भक्तों को दो हजार रुपए देने होते हैं. लेकिन आरोप लग रहे हैं कि समागम में आगे की सीट पर बैठने के लिए भक्तों से सात हजार रुपए लिया जाता है. बाबा ने समागम में इस आरोप पर भी सफाई दी. सीधा आगे की सीट पर बैठे भक्तों से सवाल पूछ लिया.

बाबा की दलील जो भी हो लेकिन कुछ ऐसे भी भक्त हैं जो बाबा की सफाई से इत्तेफाक नहीं रखते. और एकदम अलग राय रखते हैं.

बाबा के खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. हर दिन नए इल्जाम लग रहे हैं. लेकिन दिल्ली के समागम में उमड़ी भीड़ को देखकर लगता है कि उनके भक्तों की तादाद में कोई कमी नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement