अपनी शक्तियों को लेकर सवालों में घिरे निर्मल बाबा अब भक्तो से कृपा मांगते नजर आ रहे हैं. सवालों से बेहाल निर्मल बाबा ने अब भक्तों को अपनी ढाल बना लिया है. हाल में हुए उनके समागमों में मुद्दा निर्मल बाबा से जुड़े विवादे थे और भक्त उनकी सफाई देते दिखे.
कई सवालों और कई आरोपों से घिरे निर्मल बाबा के समागम बदस्तूर जारी हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि जहां निर्मल बाबा पहले अपने भक्तों पर अनोखे उपोयों से कृपा बरसाते थे, अब वहां वो भक्तों से कृपा मांगते दिख रहे हैं.
निर्मल बाबा पर आरोप लगा कि वो समागम में आगे बैठने वाले भक्तों से 7 हजार रुपए लेते हैं, तो बाबा ने समागम में जितने भी आगे की सीटों पर बैठे लोगों से पूछा कि आपने कितने पैसे दिए तो, जिन जिन से पूछा सबने 2000 रुपए देने की बात कही. इस पर बाबा ने कहा, टीवी पर दिखा रहे हैं कि आगे की सीटें 7-7 हजार में दी गई हैं तो अब उस सच्चाई को क्या कहिएगा.
यहां तो निर्बल बाबा पर वाकई भक्तों की कृपा दिखाई दे रही है, आखिर उन्हें भक्तों ने क्लीनचिट जो दे दी. आरोपों में घिरने के बाद किए गए इस समागम में निर्मल बाबा सिर्फ अपने ऊपर लगे लगे आरोपों से जुड़े सवाल उठात रहे और भक्त उन्हें इसी तरह तमाम आरोपों से बरी करते गए.