scorecardresearch
 

गडकरी को दोबारा BJP अध्‍यक्ष बनाने की तैयारी

बीजेपी नितिन गडकरी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष के कार्यकाल को बढा़ने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

बीजेपी नितिन गडकरी को दोबारा अध्यक्ष बनाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष के कार्यकाल को बढा़ने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है.

Advertisement

इसी महीने मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी के संविधान में इस बाबत संशोधन हो जाएगा.

बीजेपी के तमाम पदाधिकारी माथापच्ची करने में जुटे हैं. 24-25 मई को मुंबई में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का ऐजेंडा तय किया जा रहा है.

पिछले कुछ महीनों से पार्टी के आला नेताओं से तनातनी झेल रहे पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के लिए राहत की बात यह है कि उनके भविष्य को लेकर छाए संकट के बाद अब छंटने लगे हैं. तमाम आला नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष का कार्यकाल बढाने को हरी झंडी दे दी गयी, लेकिन अभी पार्टी पत्ते खोलने को तैयार नहीं है.

पार्टी की जुबान पर भले ही ताला पड़ा हो, लेकिन सूत्रों की मानें तो पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष के कार्यकाल को बढा़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. मुंबई की राष्ट्रीय कार्याकारिणी में संविधान में संशोधन हो जाएगा.

Advertisement

दिसंबर में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा. हालांकि ये साफ नहीं किया गया कि अध्यक्ष का कार्यकाल तीन से बढा़कर पांच साल किया जाएगा या फिर लगातार दो बार अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ होगा.

हाल में नितिन गडकरी की कुछ चालें ऐसी उलटी पड़ीं कि राह आसान नजर नहीं आ रही थी, लेकिन संघ साथ रहा और पार्टी को फैसला लेना ही पड़ा.

Advertisement
Advertisement