scorecardresearch
 

नीतीश ने बिहार की तरक्की की दुआ मांगी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना की दो खानकाहों (दरगाहों) में जाकर मजार पर चादर चढाई तथा प्रदेश की तरक्की की दुआ मांगी.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना की दो खानकाहों (दरगाहों) में जाकर मजार पर चादर चढाई तथा प्रदेश की तरक्की की दुआ मांगी.

पटना सिटी के खानकाह तकियाशरीफ पहुंचकर हजरत रूकनुद्दीन इश्क के मजार पर चादर चढाई और वहां के सज्जादा ख्वाजा रूकनुद्दीन अहमद उर्फ अब्बू बाबू से मुलाकात कर प्रदेश की तरक्की के लिए दुआ करने की उनसे गुजारिश की.

इसके बाद नीतीश मितन घाट स्थित खानकाह मुनीमिया पहुंचे और हजरत कुतबुल आलम मखदूम शाह मुहम्मद मुनईम पाक की मजार पर चादरपोशी की तथा गद्दीनशीं सैयद शाह शमीमुउद्दीन अहमद मुनामी से मुलाकात की तथा राज्य की तरक्की के लिए उनसे दुआ करने की गुजारिश की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सर्वधर्म सद्भाव की भूमि रही है, सबके सहयोग से बिहार अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेगा तथा यह राज्य एक विकसित प्रदेश बनने में कामयाब रहेगा.

Advertisement

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद अहमद, जिला पदाधिकारी जितेंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बच्चू सिंह मीणा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

बाद में वैशाली जिले के खोकसा कल्याण गांव जाकर प्रख्यात समाज सेविका जयमंती देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement
Advertisement