आईआईटी, आईआईएम सहित एक भी भारतीय विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान पाने में नाकाम रहा है. सूची में अमेरिकी विश्वविद्यालयों का बोलबाला है.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
देखें: भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज
राष्ट्रपति बराक ओबामा के अमेरिकी छात्रों को भारत और चीन के छात्रों से कड़ी प्रतियोगिता मिलने की चेतावनी के बावजूद शीर्ष 10 में सात अमेरिकी संस्थान हैं.
ब्रिटेन का ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज लंदन का वर्चस्व बरकार है तो चीन के एक विश्वविद्यालय ने भी शीर्ष में स्थान पाया है.
टाइम्स हायर एजुकेशन मैग्जीन की इस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 200 में 75 अमेरिकी विश्वविद्यालय हैं.
देखें: भारत के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज
सूची में ब्रिटेन के 32 विश्वविद्यालय, जर्मनी के 12, नीदरलैंड के 12 और कनाडा के 9 विश्वविद्यालय शामिल हैं.
हाल के वर्षों में उच्च शिक्षा में खर्च बढ़ाए जाने के भारत के दावों के बावजूद किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय को इस सूची में शामिल करने योग्य नहीं समझा गया. सूची में ताईवान, ब्राजील, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और चीन शामिल हैं.
देखें: भारत के सर्वश्रेष्ठ साइंस कॉलेज की सूची
200 विश्वविद्यालयों की सूची में शीर्ष 10 हैं: कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया बेर्केली.
ब्रिटेन के विश्वविद्यालय मंत्री डेविड विलेट्स ने कहा कि सूची दिखाती है कि अपने आकार की तुलना में ब्रिटेन की विश्वविद्यालय प्रणाली दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली है.
देखें: भारत के सर्वश्रेष्ठ आर्ट कॉलजों की लिस्ट
टाइम्स हायर एजुकेशन के संपादक एन म्रोज ने कहा, ‘करीब 70 लाख छात्रों के अगले कुछ सालों में अपने देश के बाहर अध्ययन करने की संभावना है और सरकार के एजेंडे में अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान के साथ गठजोड़ शीर्ष पर है जिसके कारण विश्वविद्यालयों की यह सूची बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है.’