scorecardresearch
 

पीपीपी का कोई भी प्रधानमंत्री नहीं करेगा स्विट्जरलैंड के अधिकारियों से संपर्क: गिलानी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का कोई भी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के लिए स्विट्जरलैंड के अधिकारियों से सम्पर्क नहीं करेगा.

Advertisement
X
यूसुफ रजा गिलानी
यूसुफ रजा गिलानी

Advertisement

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का कोई भी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के लिए स्विट्जरलैंड के अधिकारियों से सम्पर्क नहीं करेगा.

गिलानी ने यह टिप्पणी जरदारी के खिलाफ कथित धन शोधन मामलों को फिर से खोलने के वास्ते स्विट्जरलैंड के अधिकारियों को पत्र लिखने से इनकार करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्वयं को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराये जाने के तीन दिन बाद लाहौर स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कही.

उच्चतम न्यायालय ने एक मिनट से भी कम समय में के लिए प्रतीक सजा दी और कुछ कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि दोषी साबित होने के बाद वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement