scorecardresearch
 

'रूस, चीन के बिना सीरियाई संकट का समाधान नहीं'

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि यदि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय रूस व चीन की स्थिति की अनदेखी करेगा तो सीरिया में संकट का समाधान होना संभव नहीं है.

Advertisement
X
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि यदि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय रूस व चीन की स्थिति की अनदेखी करेगा तो सीरिया में संकट का समाधान होना संभव नहीं है.

Advertisement

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक लावरोव ने रॉजीया 24 टीवी चैनल से कहा, 'मेरा मानना है कि वहां हाल ही में यह समझ बनी है कि यदि रूस व चीन की स्थितियों की अनदेखी की गई तो संकट का समाधान नहीं किया जा सकता.'

संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक सीरिया में पिछले साल मार्च में शुरू हुए राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विद्रोह में 9,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

रूस व चीन सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों पर दो बार वीटो कर चुके हैं. रूस ने इसे विद्रोह-समर्थक पूर्वाग्रह बताया था लेकिन उसने संयुक्त राष्ट्र के दूत कोफी अन्नान की शांति योजना का समर्थन किया था.

लावरोव ने कहा, 'हमारे पश्चिमी साथी लगातार हर देश में कानून की सर्वोच्चता सुनिश्चित करने की जरूरत बताते हैं और हमारा उनके साथ इस पर विवाद नहीं है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह हमारे हित में है कि हम इस पर सक्रियता से काम करें। हमारा नेतृत्व इस दिशा में विशेष कदम उठा रहा है.'

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में कानून की सर्वोच्चता के सिद्धांत की अनदेखी नहीं की जा सकती.

लावरोव ने कहा, 'यहां यूएन चार्टर है, अंतर्राष्ट्रीय कानून अन्य सार्वभौमिक दस्तावेजों में निहित हैं और इन दस्तावेजों का आकलन होना चाहिए.'

अन्नान की शांति योजना के तहत 12 अप्रैल को सीरिया में युद्ध विराम की घोषणा हुई थी. वैसे वहां सरकार व विरोधी सेनाओं दोनों की ही ओर से युद्ध विराम का उल्लंघन किए जाने की रिपोर्ट्स हैं.

Advertisement
Advertisement