आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह की ओर से एक और बड़ा धमाका हुआ है. सेनाप्रमुख ने देश की सुरक्षा को खतरे में बताया है. एक अखबार के मुताबिक उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा गया है कि फौज के टैंक का गोला-बारूद खत्म हो चुका है. पैदल सेना के पास हथियारों की कमी है. इतना ही नहीं हवाई सुरक्षा के उपकरण भी अपनी ताकत खो चुके हैं.
अखबार के मुताबिक जनरल सिंह ने फौज की खस्ता हालत के बारे में 12 मार्च को प्रधानमंत्री को पांच पन्ने की चिट्ठी लिखी. इसी चिट्ठी में उन्होंने ये खुलासा किया था. आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह 31 मई को रिटायर होने वाले हैं. इससे पहले वो अपनी उम्र को लेकर विवाद में थे और फिर घूसकांड को लेकर नया विवाद शुरू हो गया.
सेनाध्यक्ष की चिट्ठी पर रक्षा राज्यमंत्री पल्लम राजू ने कहा, 'ये सही है कि सेना की ज़रूरत के साज़ो सामान में कुछ कमी आई है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश चल रही है. हम ख़रीद प्रक्रिया को दुरुस्त करने में जुटे हैं. मुझे लगता है कि सरकार भी सेना की ज़रूरतों को लेकर गंभीर है. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम इस शिकायत को दूर कर लेंगे.
इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा है कि जनरल वीके सिंह की चिठ्ठी को इस रूप में नहीं देखा जाना चाहिए कि वे सरकार से कोई बदला निकाल रहे हैं, क्योंकि ये मामला सीधे-सीधे देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.