अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि जो लोकपाल बिल संसद में पास हुआ है वह सांसदों का नहीं रूलिंग पार्टी का है और पार्टी में सोनिया एवं राहुल की चलती है. यह बिल भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने वाली है और आम जनता के लिए खतरनाक है इसलिए हम इस बिल का विरोध करते हैं और इसे खारिज करते हैं.
केजरीवाल ने बिल में सीबीआई के नहीं रखे जाने पर कहा कि इससे लालू प्रसाद और मुलायम सिंह जैसे नेताओं को फायदा होगा. लालू प्रसाद ने चारा घोटाला में इसका फायदा उठाया भी. सीबीआई जब लालू प्रसाद के पीछे पड़ी तो उन्होंने सरकार से मदद ली और सरकार ने सीबीआई को हटाया.
टीम अन्ना ने सरकारी लोकपाल बिल को स्वीकार करने से साफ मना कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोकसभा से पारित लोकपाल बिल से भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिलेगा.
केजरीवाल ने मुंबई में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संसद का नहीं, बल्कि महज सत्ताधारी पार्टी का लोकपाल बिल है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस लोकपाल बिल के प्रावधानों से मुताबिक बड़े लोग चोरी करके बच जाएंगे, जबकि आम लोगों को ज्यादा तकलीफ होगी. उन्होंने कहा कि अगर राजा चोरी करता है, तो पहले उससे यह पूछा जाएगा कि उसपर एफआईआर दर्ज क्यों न किया जाए. दूसरी ओर एक आम आदमी के गुनाह पर उससे कुछ पूछे बिना पहले मामला दर्ज किया जाता है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार सीबीआई को अपने शिकंजे से बाहर आने नहीं देना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सीबीआई का दुरुपयोग करती है. उन्होंने संजीदा स्वर में कहा कि इस देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों का कत्ल कर दिया जाता है.