scorecardresearch
 

खराब आर्थिक हालात से खतरा नहीं है: चिदंबरम

केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि देश के वर्तमान आर्थिक हालात खराब हैं, लेकिन इसे लेकर कोई खतरा नहीं है.

Advertisement
X

केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि देश के वर्तमान आर्थिक हालात खराब हैं, लेकिन इसे लेकर कोई खतरा नहीं है.

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं वी नारायण सामी के साथ भोपाल पहुंचे चिदंबरम ने भोपाल गैस पीड़ितों के लिए बने भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) का दौरा करने तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हम मौजूदा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम हैं.’

उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों का सामना करने को लेकर कुछ कहने से पहले, संप्रग एक और संप्रग दो सरकार के काम करने की अलग-अलग परिस्थितियों के बारे में विचार कर लेना चाहिए.

संप्रग एक सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक हालात बहुत अच्छे थे तथा इसी वजह से वह सरकार नौ प्रतिशत विकास दर हासिल कर सकी थी. चिदंबरम ने कहा कि जबकि संप्रग दो के समय हालात तेजी से खराब हुए और जर्मनी को छोड़कर कोई यूरोपीय देश तंगी के इस दौर में विकास नहीं कर सका है. यहां तक कि कच्चे तेल की कीमतें भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस समय की तुलना में काफी अधिक हैं.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मौजूदा चुनौतियों से निपटने में भारत सक्षम है, क्योंकि वह 1991 के बाद वह कई चुनौतियों से उबरा है. इस समय भी हालात उससे अलग नहीं हैं और हम उससे सफलतापूर्वक उबर जाएंगे.

Advertisement
Advertisement