पाकिस्तान ने कहा कि भारत के साथ सियाचिन मुद्दे को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और दुनिया के सबसे उंचे एवं सर्द मोर्चे से सैनिकों को हटाने की कोई योजना नहीं है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने साप्ताहिक कहा कि सियाचिन के मुद्दे पर पाकिस्तान की नीति अथवा रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. वह सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी की ओर से कल दिए बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.
कयानी ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए सियाचिन सहित सभी मुद्दों को हल करना चाहिए. खान ने कहा कि हम इस ग्लेशियर से सैनिकों को हटाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.