scorecardresearch
 

देश में सूखे जैसे हालात, मुंबई बारिश से बेहाल

एक तरफ देश में सूखे जैसे हालात हैं. 2 जुलाई तक देश में 31 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जिसका असर महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, बिहार, यूपी और एमपी में धान की बुआयी पर पड़ा है. उधर मुंबई में बारिश जानलेवा हो गई है.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

एक तरफ देश में सूखे जैसे हालात हैं. 2 जुलाई तक देश में 31 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जिसका असर महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, बिहार, यूपी और एमपी में धान की बुआयी पर पड़ा है. उधर मुंबई में बारिश जानलेवा हो गई है. सोमवार देर शाम यहां झमाझम पानी गिरा तो यहां के पवई इलाके में दो बच्चों के लिए ये जानलेवा बन गया. बारिश के कारण करंट फैल गया और दो बच्चों की जान चली गई.

Advertisement

हालांकि कृषि मंत्री शरद पवार ने उम्‍मीद जतायी है कि अगले हफ्ते तक मानसून में तेजी आएगी, साथ ही उन्‍होंने कहा कि अभी तक मानसून ढ़ीला रहा है लेकिन हालात चिंताजनक नहीं हैं. उन्‍होंने बताया कि सोयाबीन और कपास की बुआयी अच्‍छी हुई है. लेकिन मुंगफली और दलहर की बुआयी में कमी आयी है.

उधर मुंबई में बारिश और किसी लापरवाही ने एक मां से उसकी जिंदगी छीन ली. बिलखती मां उस पल को कोस रही होगी, जब सागर पास की दुकान में जाने के लिए घर से निकला. सड़क पर पानी जमा होने की वजह से लोग किनारे-किनारे चल रहे थे. इसी दौरान सागर और उसके साथ चल रहे ताहिर नाम के बच्चे ने लोहे की इस सीढ़ी को हाथ लगा दिया. बिजली के झटके से दोनों बच्चों की मौत हो गयी.

Advertisement

सोमवार रात हुई बारिश और तेज हवाओं ने मुंबई के कई इलाकों में तबाही मचाई. कुर्ला, चेम्बूर, घाटकोपर सहित कई इलाके में पेड़ गिर गए. चेम्बूर में एक घर पर पेड़ गिर पड़ा, जिसमें महिला की जान बाल-बाल बची.

मुंबई के हिंदमाता इलाके में बीच सड़क पर मेनहोल खुला होने की चेतावनी दे दी गई है. हद तो ये कि बड़े-बड़े जेनरेटर पानी निकासी के काम में लगाए गए हैं लेकिन सड़क पर सैलाब आ ही जाता है.

सबसे शर्मनाक बात ये है कि महज एक घंटे की लगातार बारिश ने मुंबई का ऐसा हाल कर दिया. यानी आने वाले दिनों के लिए मुंबई वाले पहले से खुद को तैयार कर लें क्योंकि बीएमसी ने इस साल भी पुरानी परंपरा ही दोहराई है.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए तेज बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा हाइ टाइड की भी चेतावनी दी गयी है. बारिश के बाद होने वाली घटनाओं को हादसा मानकर भुला दिया जाता है. लेकिन क्या सागर और ताहिर की मौत महज हादसा है. क्या पुलिस इसके असली मुजरिमों तक पहुंच पाएगी.

इस बीच मुंबई में मंगलवार दोपहर में हाईटाइड की भी आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि 12 बजकर 5 मिनट पर समंदर में उठेगा ज्वार. आशंका है कि समंदर की लहरें 4.6 मीटर तक ऊपर उठ सकती हैं. ऐसे में डर ये है कि शहर में जो पानी भरा है, वो बाहर नहीं निकल पाएगा. हाईटाइड के बाद फिर बारिश का भी डर है.

Advertisement
Advertisement