पेट्रोल के दाम में तेजी के बाद थोड़ी राहत की बात यह है कि सरकार डीजल, केरोसीन और रसोई गैस के दाम नहीं बढ़ाएगी.
पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा है कि सरकार डीजल, केरोसीन और रसोई गैस के दाम को हाथ नहीं लगाएगी. जयपाल रेड्डी ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में वित्त मंत्रालय को खत लिख दिया है जिस पर वित्त मंत्रालय गौर कर रहा है.
माना जा रहा है कि डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाने से पहले सरकार महंगाई पर इसके असर को कम करने के लिए कदम उठाना चाहती है. इस बैठक में आम सहमति से जो फैसले लिए जाएंगे सरकार उनपर अमल की तैयारी पहले से कर लेगी और फिर डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर कोई फैसला लिया जाएगा.