अमेरिका के एक वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ का कहना है कि खबरों के विपरीत इस बात का कोई प्रमाण नहीं हैं कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों को कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. उन्होंने कहा कि विद्युत उपकरण से निकलने वाला विकिरण बहुत सूक्ष्म प्रकृति का होता है.
न्यूयार्क में मेमोरियल स्लोअन केट्टेरिंग कैंसर सेंटर में सर्जरी के प्रोफेसर जतिन पी शाह ने कहा, ‘कहीं भी इस बात का प्रमाण नहीं है कि मोबाइल उपकरण या मोबाइल फोन से किसी तरह का कैंसर होता है.’
उन्होंने कहा कि मोबाइल के इस्तेमाल से कैंसर को जोड़कर ‘अनावश्यक डर’ पैदा करना लोगों के दिमाग की उपज है. डॉ शाह ने कहा, ‘दोनों को इससे जोड़ने वाला दुनिया में कोई सबूत नहीं है. यहां तक कि मोबाइल टावरों से भी कोई कैंसर नहीं होता.’ शाह गोवा में फाउंडेशन फॉर हेड एंड नेक ओंकोलॉजी एवं एशियन सोसाइटी ऑफ हेड एंड नेक ओंकोलॉजी की एक संयुक्त बैठक में भाग लेने आने वाले डाक्टरों में से हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह साबित करने के लिए कोई शोध नहीं हुआ है कि इलेक्ट्रानिक उपकरण कैंसर का कारण हैं. हम जानते हैं कि विद्युत के स्थानान्तरण से पैदा होने वाला विकिरण बहुत सूक्ष्म प्रकृति का होता है.’ उन्होंने कहा कि इस विकिरण से आसपास के लोगों या इनके नजदीक रहने वालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.