वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि कोई भी ‘अपनी इच्छा’ से राष्ट्रपति नहीं बन सकता और इस मुद्दे पर कांग्रेस फैसला करेगी.
मुखर्जी ने कहा कि यह फैसला पार्टी करती है, कोई अपनी इच्छा से राष्ट्रपति नहीं बन सकता. संप्रग सूत्रों ने शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 15 जून के आसपास कोई फैसला करेंगी शायद चुनाव आयोग द्वारा चुनाव अधिसूचना जारी होने के कुछ दिन बाद. कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने भी नार्थ ब्लाक में मुखर्जी से मुलाकात की थी.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने पहले ही सरकार के सहयोगी दलों द्रमुक राकांपा और राष्ट्रीय लोकदल का और समाजवादी पार्टी जैसे दलों से बाहरी समर्थन हासिल कर चुकी है.
साथ ही बाहर से समर्थन देने वाली बसपा और सरकार की दूसरे सबसे बड़ी घटक तृणमूल कांग्रेस द्वारा संप्रग उम्मीदवार का विरोध किए जाने की संभावना नहीं है.
पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर मुखर्जी ने कहा कि यह फैसला पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई को करना है. मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है.