scorecardresearch
 

भ्रष्‍टों को तमाचा मारने से खुलेगा दिमाग: अन्ना

समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ ताकत के इस्तेमाल को एक बार फिर जायज ठहराया है.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने भ्रष्ट लोगों के खिलाफ ताकत के इस्तेमाल को एक बार फिर जायज ठहराया है.

Advertisement

रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को अगर तमाचा भी जड़ना पड़े, तो इसमें बुराई नहीं है. अन्ना हजाने ने कहा कि हर आदमी के सहने की एक सीमा होती है, लेकिन जब सहनशक्ति खत्म हो जाती है, तो फिर बल का प्रयोग करना पड़ता है.

दरअसल, अन्ना हजारे के गांव में मंगलवार को फिल्म 'गली गली चोर है' का प्रीमियर था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. अन्ना ने पूरी फिल्म भी देखी. जाहिर है कि अन्ना के इस बयान से कम से कम एक हकीकत तो निकल कर सामने आ रही है कि भ्रष्टाचारियों और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ उनकी नफरत और उनके इरादे में रत्तीभर की भी कमी नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement