scorecardresearch
 

वनडे से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं: तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भले ही चुनिंदा एकदिवसीय मैच खेल रहे हों लेकिन उनकी इस प्रारूप को छोड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और वे तब तक खेलना जारी रखेंगे जब तक वे इस खेल का लुफ्त उठाते रहेंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भले ही चुनिंदा एकदिवसीय मैच खेल रहे हों लेकिन उनकी इस प्रारूप को छोड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और वे तब तक खेलना जारी रखेंगे जब तक वे इस खेल का लुफ्त उठाते रहेंगे.

Advertisement

तेंदुलकर पिछले साल विश्व कप के बाद से केवल दो वन डे श्रृंखला में खेले हैं और उन्होंने इस माह श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली टीम से भी अपने का बाहर रखा है. इससे वनडे में उनके भविष्य को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.

तेंदुलकर ने ‘सीएनएनआईबीएन’ को बताया, ‘कोई क्या कह रहा है और क्या सोच रहा है यह अहम नहीं है. मैं क्या सोच रहा हूं यह महत्वपूर्ण है और मैं जब तक खेलने में आनंद महसूस करता हूं तब तक इससे जुड़ा रहूंगा और वन डे खेलता रहूंगा.’

इस स्टार बल्लेबाज का कहना है कि उनके बारे में क्या बातें की जा रही है उससे वह प्रभावित नहीं होते.

उन्होंने कहा, ‘मुझे ट्वेंटी 20 विश्व कप 2007 के दौरान लगा कि मुझे इसका हिस्सा नहीं होना है हालांकि मुझसे खेलने का आग्रह किया गया था लेकिन मै हिस्सा नहीं बना ऐसे ही जब वनडे के लिये मुझे ऐसा लगेगा तो अपना फैसला लूंगा.’

Advertisement

तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह कुछ समय अपने बच्चों के साथ बिताना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मै अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता था इसलिये मैने बीसीसीआई से अनुरोध किया ताकि मै अपने बच्चों के साथ समय बिता संकू जो अहम है.'

Advertisement
Advertisement