केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि एयर इंडिया को बेचने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
अजित सिंह ने कहा कि नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में इजाफा होगा.
अजित सिंह ने कहा कि यदि पायलट धर्माधिकारी रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करते हैं, तो ऐसा नहीं लगता कि उनकी वापसी का कोई मतलब है. उन्होंने कहा कि यदि एयर इंडिया के पायलट वापस आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है, लेकिन इसमें कोई पूर्व शर्त नहीं होनी चाहिए.
एयर इंडिया के बर्खास्त किए जा चुके पायलटों के भविष्य पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि उन्हें बर्खास्त किया जा चुका है और यदि वे वापस आना चाहते हैं, तो उन्हें आवेदन करना होगा.
साथ ही, अजित सिंह ने कहा, 'जहां तक हमारा मत है, तो पायलटों की हड़ताल खत्म हो चुकी है.'