पेट्रोल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से परेशान आम जनता के लिए अच्छी खबर नहीं है. सरकार फिलहाल पेट्रोल की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं करेगी. यह जानकारी पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने दी.
शब्दों के मरहम लगाते हुए जयपाल रेड्डी ने कहा कि सरकार जनता की मुश्किलों से वाकिफ है लेकिन फिलहाल हम कुछ नहीं कर सकते है.
पेट्रोल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर एक बार फिर पुरानी दलील दोहराते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि रुपये की कीमत घटने के कारण तेल कंपनियों को यह फैसला लेना पड़ा है. साथ में यह भी कहा कि सरकार फिलहाल कीमत में कोई कटौती नहीं कर सकती है.
पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि रुपये की कीमत घटने की वजह से तेल सेक्टर की कंपनियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही थी. इस दौरान तेल कंपनियों का घाटा भी बढ़ा गया था. ऐसे में तेल कंपनियों के पास कीमत बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं था.
जयपाल रेड्डी ने राज्य सरकारों को सुझाव दिया है कि वे पेट्रोल की कीमत को कम कर सकते हैं.