scorecardresearch
 

पोंटिंग को कप्तान बनाए जाने पर चयनकर्ताओं से नाराज हुए वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वॉ ने डेविड वार्नर पर अनुभवी रिकी पोंटिंग को तरजीह देकर उन्हें कप्तानी सौंपने के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के फैसले की आलोचना की.

Advertisement
X
स्टीव वॉ
स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वॉ ने श्रीलंका के खिलाफ एससीजी में शुक्रवार को होने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में चोटिल माइकल क्लार्क की गैरमौजूदगी में युवा आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर पर अनुभवी रिकी पोंटिंग को तरजीह देकर उन्हें कप्तानी सौंपने के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के फैसले की आलोचना की.

Advertisement

पोंटिंग इसके साथ ही लगभग 29 साल में ऑस्ट्रेलिया के पहले कप्तान बनें जिसे पद से हटने के बाद दोबारा यह जिम्मेदार सौंपी गई. राष्ट्रीय चयन पैनल ने वार्नर को इससे पहले राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया हुआ था.

वॉ ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘अगर डेविड वार्नर उप कप्तान के रूप में मौजूदा था तो मैं उम्मीद करता हूं कि उसमें नेतृत्व करने की क्षमता है और अगर वह उप कप्तान हैं तो आखिर क्यों वह टीम की कप्तानी नहीं कर सकता.’

उन्होंने कहा, ‘रिकी आंख बंद करके यह काम कर सकता है लेकिन भविष्य संभवत: डेविड वार्नर में है. इसलिए मैं हैरान हूं कि वे वार्नर के पक्ष में नहीं गए. शायद उन्होंने सोचा कि डेव तैयार नहीं है लेकिन फिर सवाल उठता है कि फिर वह उप कप्तान क्यों है.'

Advertisement
Advertisement